ग्राम हरफर के कोडोपी परिवार को मिला राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का सहारा माना सरकार का आभार

110

धमतरी । प्रदेश के भूमिहीन कृषि मजदूरों के उत्थान के लिए राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत भूमिहीन मजदूरों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

धमतरी विकासखण्ड के डूबान क्षेत्र में ग्राम पंचायत अरौद डू. के आश्रित ग्राम हरफर के मजदूर परिवार को इस योजना का सहारा मिला। कृषि मजदूर श्री बिहारीलाल कोडोपी के खाते में पिछले साल छह हजार रूपए जमा हुए थे। इसी तरह इस साल सात हजार रूपए जमा होंगे। श्री कोडोपी की पत्नी परमेश्वरी बाई ने बताया कि योजना के तहत छह हजार रूपए किश्तों में मिले। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुखिया ‘भूपेश कका‘ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मिली राशि को बैंक में जमा करके रखेंगी और भविष्य में बच्चों की उच्च शिक्षा के उन पैसों का उपयोग करेंगी। कोडोपी दम्पति ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शासन की इस छोटी सी मदद से अपने बच्चों का भविष्य गढ़ने में बड़ी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने योजनांतर्गत सालाना राशि छह हजार रूपए से बढ़ाकर सात हजार रूपए कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत 2021-22 में जिले के 20 हजार 738 पंजीकृत पात्र भूमिहीन मजदूरों को छह हजार रूपए के मान से तथा वर्ष 2022-23 में 20 हजार 72 हितग्राहियों को सात हजार रूपए के मान से उनके बैंक खातों में राशि अंतरित की गई।