धमतरी | रामसागरपारा वार्ड के गौरव पथ में निगम द्वारा बनाया गया कचरा कलेक्शन सेंटर लोगों की परेशानी का सबब बन गया है | इससे उठने वाली गंदगी और बदबू से लोग काफी परेशान हैं। वार्डवासियों ने वार्ड की पार्षद श्यामा साहू को कचरा सेंटर से हो रही समस्या व परेशानी के बारे में बताया। पार्षद ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के सब इंजीनियर को मौके पर बुलाया। मौके पर खड़े होकर कचरा कलेक्शन सेंटर के क्षतिग्रस्त स्थान की मरम्मत करवाई। इसके बाद कचरा कलेक्शन सेंटर को हटाने के लिए नगर निगम में लिखित आवेदन पार्षद ने दिया। पार्षद श्यामा साहू ने बताया कि इस कचरा कलेक्शन सेंटर में पांच वार्ड पोस्टआफिस वार्ड, नयापारा वार्ड, अंबेडकर वार्ड, बनियापारा वार्ड और रामसागर पारा वार्ड का कचरा संग्रहित होता है । रिहायशी और व्यस्ततम मार्ग में कचरा सेंटर रखने का कोई औचित्व नहीं है। गौरवपथ में हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसलिए कचरा कलेक्शन सेंटर को यहां से हटाना आवश्यक है।