गौमाता की पार्षदों ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की प्रार्थना, गौवंश हमारी आस्था व श्रद्धा का है आधार-नरेंद्र रोहरा

379

धमतरी | सनातनीय परंपरा अनुसार गौ माता की सेवा को सर्वोत्तम कार्य के रूप में शास्त्रों में उदधृत किया गया है केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी के सत्तासीन होने के 7 वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम मे विपक्ष के भाजपा पार्षद गणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के साथ स्थानीय गौशालाओं तथा अन्य स्थानों पर गौ माता की पूजा-अर्चना तथा फल व चारा खिलाते हुवे , देश के आम जनमानस की सुख समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना करते हुए लिया कामना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सशक्त व समृद्धि शाली भारत का नव- निर्माण विश्व पटल पर दृष्टिगोचर होते हुए उपस्थिति दर्ज कराएं। वही श्री रोहरा ने कहा कि भारत की पहचान माँ का सम्यक स्वरूप लिए गौमाता है प्रत्येक शुभ व शास्त्र सम्मत कार्य की शुरुआत इसकी की पूजा अर्चना से प्रारंभ होती है परंपरा अनुसार हमें जो संस्कार प्राप्त हुए हैं उसी का अनुसरण करते हुए गोवंश के प्रति आस्था व श्रद्धा का समर्पण करते हुए मोदी जी के दूसरे 2 वर्ष के कार्यकाल पर कोविड-19 के समूल नष्टीकरण तथा आम जनता की खुशहाली की दुआ एवं प्रार्थना कर रहे हैं।

उक्त कार्य में विधायक रंजना साहू विजय साहू राजेन्द्र शर्मा विजय मोटवानी दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम अज्जू देशलहरे धनीराम सोनकर मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,ईश्वर सोनकर ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद कैलाश सोनकर सहभागिता रही।