Home कार्यक्रम गोधन न्याय योजना ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने वाली योजना हैः कवासी लखमा 

गोधन न्याय योजना ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने वाली योजना हैः कवासी लखमा 

 तिर्रा में 11.85 लाख रूपए के दो निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
धमतरी |  प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी विकासखण्ड के डूबान क्षेत्र में स्थित ग्राम तिर्रा में 11.85 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें छः लाख 85 हजार रूपए की लागत वाले नवीन गोठान तथा पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित सी.सी.रोड का लोकार्पण शामिल है।


प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने  कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। विशेष तौर पर गांव, गरीब, किसान की तकलीफों को समझकर अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्हांेने आगे कहा कि प्रदेश सरकार देश की पहली सरकार है, जिसने 2500 रूपए प्रति क्विंटल में किसानों का धान खरीदा। वहीं कर्ज से लदे किसानों की कर्जमाफी कर अपना दायित्व निभाया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रूपए देने वाली पहली सरकार है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे अनूठी पहल बताते हुए कहा कि गोबर से आय अर्जित करने और ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने वाली पहली सरकार है। ऐसी अनेकानेक योजनाएं चलाकर प्रदेश सरकार लोकहित में लगातार कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष  मनोज मण्डावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासियों के हितों की चिंता करने वाली प्रदेश सरकार योजनाएं बनाकर सर्वहारा समाज के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रही है। उन्होंने गोधन न्याय योजना को सबसे श्रेष्ठ योजना बताते हुए ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजना का लाभ लेने की अपील की। । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष   निशु चन्द्राकर, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर  विजय देवांगन, पूर्व केबिनेट मंत्री  माधव सिंह ध्रुव, पूर्व विधायक धमतरी   हर्षद मेहता,  गुरूमुख सिंह होरा, वरिष्ठ नागरिक  शरद लोहाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी   मनीष मिश्रा सहित स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version