
धमतरी | अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाई जा रही गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ उपासना दिनांक 5 मई बुद्ध पूर्णिमा एवं 6,7 मई 2023 को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक घरों में गायत्री यज्ञ उपासना करने के लिए गुजरा इकाई में बाल पुरोहित कर्मकांड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण गायत्री परिवार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के युवा प्रतिनिधि सी.पी. साहू द्वारा दिया गया। इस कर्मकांड प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुजरा ईकाई के ग्राम- गुजरा,जुनवानी, दर्रीपार,दरगहन, खम्हरिया,धौराभाठा, रावनगुडा़ कुरमातराई आदि गांव के लगभग 60 लोगो ने कर्मकांड एवं ढपली का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर गुजरा इकाई के अंतर्गत संचालित बाल संस्कार शाला के आच |