कैडेट्स  राहगीरों की प्यास बुझाने के साथ – साथ मतदान के लिए कर रहे जागरूक

62
धमतरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में स्व सहायता समूह के सदस्य, मनरेगा मजदूर, विभिन्न मिलों में कार्यरत मजदूर, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने रैली, रंगोली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली, मशाल रैली इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं।
मतदाता जागरूकता की इस कड़ी में अनोखी पहल करते हुए स्काउट-गाईड कैडेट्स द्वारा कलेक्टोरेट रोड पर प्याऊ संचालित कर लोगो की प्यास बुझाने के साथ -साथ राह से गुजरने वाले प्यासे राहगीरों को पानी पिलाकर जंहा उनकी प्यास बुझा रहे है। वही आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को जिले में होने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने आसपास, नातेदारोंको भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी कर रहे है।