Home Latest केवी धमतरी की रायफल शूटर खिलाडी स्वास्तिका सिंह का सम्मान

केवी धमतरी की रायफल शूटर खिलाडी स्वास्तिका सिंह का सम्मान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा किया गया

केवी धमतरी की रायफल शूटर खिलाडी स्वास्तिका सिंह का सम्मान

धमतरी। सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पं. रविशंकरशुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पंडित दीन दयाल ऑडिटोरियम में पीएम श्री योजना का भव्य शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ | केंद्रीय शिक्षा मंत्री भरत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने इस योजना की शुरुआत की है. इस अवसर पर सीएम श्री विष्णुदेव साय जी और छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन के उच्च अधिकारी व राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे | उक्त समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा पुरे राज्य के पीएम स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों का सम्मान किया गया | इस गरिमामयी अवसर पर 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में स्कुल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पुरे केन्द्रीय विद्यालय संगठन के साथ विद्यालय तथा पुरे छत्तीसगढ़ को गौरंवान्वित करने वाली केंद्रीय विद्यालय धमतरी की प्रतिभाशाली छात्रा स्वस्तिक सिंह को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया गया |

पुलिस विभाग धमतरी जिला में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री अमित सिंह की सुपुत्री स्वास्तिका सिंह के नाम रायफल शूटिंग के क्षेत्र में अनेक स्वर्णिम सफलताएँ दर्ज है गत वर्ष 14 वर्ष उम्र समूह में नए रिकार्ड बना स्वर्ण पदक प्राप्त किया, इस वर्ष 19 वर्ष समूह में पुरे भारतवर्ष में गोल्ड मैडल जीतकर कीर्तिमान रचा है | शैक्षणिक क्षेत्र में भी प्रतिभाशाली तथा कक्षा 5वीं से ही रायफल शूटिंग का प्रशिक्षण लेने वाली स्वास्तिका के कोच व विद्यालय खेल प्रभारी श्री एस.के. पाण्डेय का मानना है कि रायफल शूटिंग जैसे खेलो से एकाग्रता तथा स्वप्रेरणा की भावना का विकास होता है जिससे छात्र खेल के साथ पढाई में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते है    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा स्वास्तिका को मिले इस सम्मान पर विद्यालय प्राचार्य  गिरीश बाबु कुस्तवर , वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.एल. साहू ,एस.के गिरी, डी.आर.साहू श्रीमती अमिता मैथ्यू ,कमलप्रीत कौर , योगेश नेताम सहित पुरे स्टाफ ने स्वास्तिका को बधाई देते हुए उसके उज्व्वल भविष्य की कामना की है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version