
धमतरी | केवि धमतरी में स्काउट्स-गाइड्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया | इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक पीतांबर नंदेश्वर जी थे | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पी.एल. साहू ने पुष्प गुच्छ और पौधे भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया | इस समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों से केवि धमतरी के गोल्डन एरो अवार्ड और राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्काउट-गाइड्स बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया | प्राथमिक विभाग कब-बुलबुल के प्रभारी एवं एचडब्लूबी कब मास्टर सुरेश कुमार देवांगन के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में 12 कब्स- युवराज साव, योगराज साहू, विक्रांत साहू, शौर्य भार्गव, प्रांजल फरिकर, खेमप्रकाश साहू, हितार्थ बंजारे, दिव्यांश साहू, डेमन कुमार साहू, मेहुल साहू, यशश और रुद्र प्रताप साहू तथा 8 बुल्बुल्स- लिनिशा साहू, वाणी सिन्हा, श्रेया देवांगन, सानवी, लावण्या देवांगन, दिशा ध्रुव, अर्विका वैष्णव, और अनुकृति साहू ने कब-बुलबुल की सर्वश्रेष्ठ पदक गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त की |
उपरोक्त बच्चों को गोल्डन एरो प्रमाण पत्र और बैज के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से ₹1000 की राशि भी प्रदान की गई। स्काउट मास्टर हरेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में स्काउट्स- यश लछवानी, यश शौर्य, गिरीश सोरदेय और गाइड कैप्टेन कमलप्रीत कौर के मार्गदर्शन में गाइड्स- अपर्णा सिन्हा, जाह्नवी ध्रुव, ऋचा निर्मलकर ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन का राज्य पुरस्कार प्राप्त किया | मुख्य अतिथि ने रायपुर संभाग स्तरीय बेसिक कब मास्टर प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपायुक्त रायपुर द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर सुरेश देवांगन को भी सम्मानित किया | शिक्षक श्री बीआर यादव ने इस वर्ष स्काउट-गाइड विभाग की उपलब्धियों को बताया | प्रभारी प्राचार्य ने गोल्डन एरो अवार्ड और राज्य पुरस्कार प्राप्त बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी | मुख्य अतिथि पीतांबर नंदेश्वर ने बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियों से बच्चों में स्वावलंबन, स्वच्छता, देशभक्ति की भावना के साथ-साथ शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक कौशलों का विकास होता है | इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे | कार्यक्रम का सञ्चालन मनोज कुमार कोसरिया ने किया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने रीमन देवांगन, अमिता मैथ्यू, द्रोण मरकाम, योगेश नेताम सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।