करेली बड़ी पुलिस ने दिवाली उत्सव को लेकर 16 गांवों के जनप्रतिनिधियों की ली बैठक, रात्रि 8 से 10 बजे तक पटाखा फोड़ने की अनुमति

332

मगरलोड। दीवाली उत्सव से पहले करेली बड़ी पुलिस चौकी परिसर में 16 गांवो के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। दीपावली को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और भाईचारे की भावना से पर्व मनाने पर सुझाव लिए गये ।

चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बैठक में कहा कि जुआ, सट्टा जैसे अनैतिक कार्य पर पुलिस की नजर रहेगी। गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम शांति पूर्ण मनाएं ।रात्रि 8 से रात्रि 10 बजे तक पटाखा फोड़ने की अनुमति होगी। कोरोना महामारी बीमारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन और मास्क पहनकर पर्व कार्यक्रमों में शामिल हो। जुआ, फड़ की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जावेगी ।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनैतिक कार्य रोकने व कानून का सहयोग करने का आग्रह किया। मौके पर सहायक उपनिरीक्षक नेहरूराम साहू, प्रधान आरक्षक दिलेश्वर कुजूर, दीनूराम मार्कण्डेय, आरक्षक मनोहर गायकवाड़, कमलेश साहू, योगेश साहू, जिला पंचायत प्रतिनिधि तोषण साहू, करेली बड़ी सरपंच डोमार साहू, भेंडरी सरपंच प्रीत राम देवांगन, फगेश्वरी साहू, संगीता ध्रुव, यादराम निषाद, संतोषी ध्रुव, अष्टम नागरची, जगदीश साहू, गिरेश साहू, टेमन लाल साहू, उत्तम धृतलहरे समेत अन्य गांव के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।