धमतरी | ग्राम अरकार की शराब दुकान के पास बुधवार को भखारा थाना अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी के युवक नीलध्वज साहू की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई | घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा वहां से फरार हो गया था| पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी भारत भूषण चंद्राकर 38 वर्ष पिता कोमल सिंह चंद्राकर ग्राम रजोली थाना रनचिरई को चारामा के पास गिरफ्तार कर लिया है | हत्या की यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे क्षेत्र में फैल गई | सूचना पर भखारा टीआई कोमल सिंह नेताम, कंवर चौकी प्रभारी कैलाश मरई और गुरुर टीआई अरुण नेताम के