ओमन लाल सिन्हा छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के विशिष्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

421

Dhamtari.  छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह पद्मश्री विभूषित फूलबासन बाई यादव के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ

ओमन लाल सिन्हा छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के विशिष्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए और इस हेतु उन्होंने भी पद्मश्री के कर कमलों शपथ ग्रहण किया शुद्ध अंतःकरण से दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली ज्ञातव्य है कि प्रदेश में किसी भी महासंघ में यह पहला प्रकोष्ठ है जिसमें दिव्यांग जनों को प्रमुखता से मंच प्रदान किया गया है जिन का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश भर में कार्यरत समस्त अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण करना है जैसा कि राज्य शासन के घोषणा पत्र में शामिल था दिव्यांगजन अनेक तकलीफ और पीड़ा ओं का सामना करते हैं तब जाकर उन्हें अपना सही स्थान मिल पाता है विशेष प्रकोष्ठ गठित किए जाने पर प्रदेश के समस्त दिव्यांग जनों में अनियमित कर्मचारियों में हर्ष की लहर है शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात वार्षिक एजेंडा एवं नियमितीकरण के रोड मैप पर विस्तार से चर्चा की गई जिस पर महासंघ कार्य करेगा