Home Local एकता और अखंडता से होता है समाज का विकास : चुन्नीलाल

एकता और अखंडता से होता है समाज का विकास : चुन्नीलाल

समाज और सत्संग से जुड़े रहने से मिलता है लाभ : रंजना 

शंकरदाह में  विधायक निधि से समुदायिक भवन व माता कर्मा की प्रतिमा का लोकार्पण

धमतरी| ग्राम शंकरदाह में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन साहू पारा का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद माननीय चुन्नीलाल साहू  एवं अध्यक्षता विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। लोकार्पण के पूर्व साहू समाज के लोगों के द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना की गई।  सांसद  ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजिक कार्यों में सहभागिता देने से समाज के साथ-साथ राष्ट्र भी मजबूत होता है। समाज के लिए कुछ अच्छा करने और सामाजिक बदलाव लाने में समाज का संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। सामाजिक कार्यों के निर्वहन से एकता की भावना मजबूत होती है, हमें अपनी एकता और अखंडता के बल पर समाज को उच्च शिखर की ओर लेकर जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि  आराध्य देवी माता कर्मा के प्रतिमा का लोकार्पण में अपनी सहभागिता देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमेशा  सभी को समाज और सत्संग से जुड़े रहना चाहिए।

 हमारा समाज एक शिक्षित व प्रगतिशील समाज है जो निरंतर नए नए आयाम लिख रहा हैं।   साहू समाज की शिक्षित युवतियों के द्वारा कोरोना महामारी के समय पर   बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है उनका भी सम्मान सांसद, विधायक एवं जिला साहू संघ के अध्यक्ष  द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दयाराम साहू जिला साहू समाज अध्यक्ष, अवनेंद्र साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज व जनपद उपाध्यक्ष धमतरी, मनीषा साहू जनपद सदस्य व जिला साहू समाज उपाध्यक्ष, तरुण साहू परीक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष, शिवदत्त उपाध्याय, हेमंत चंद्राकर, मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, रामकृष्ण ध्रुव, सरिता यादव, उमेश साहू, रामचरण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, पूर्व सरपंच कलीराम ध्रुव, अशोक साहू, सुमन साहू, अर्जुन साहू, आसाराम साहू, श्यामा साहू, जीवन साहू, दीपक साहू, लेख राम, धीरज साहू, तीरथ साहू, घनश्याम, सखाराम, महेश साहू, रामनारायण, कमल नारायण, गोपेश, परमेश्वर साहू, सहित समस्त सामाजिक लोगो का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विजय साहू जिला साहू समाज महासचिव एवं आभार सरपंच नरेंद्र साहू ने किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version