एंटी ड्रोन सिस्टम से होगी पीएम आवास और प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली जिम्मेदारी

277

नई दिल्ली| बीते काफी समय से पड़ोसी देशों के साथ चले रहे सीमा विवाद और सीज फायर के उल्लंघन के बीच देश की सुरक्षा एजेंसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी के आवास और काफिले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसी ड्रोन की मदद लेने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा की जाएगी. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के आवास और काफिले की सुरक्षा के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

जो एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होंगे. एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए ड्रोन निर्माण की जिम्मेदारी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को दी है. बताया जा रहा है कि इन ड्रोन में दुश्मन देश के ड्रोन को निष्क्रिय करने के साथ मार गिराने की भी क्षमता होगी. इस ड्रोन को प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा दस्ते में शामिल किया जाएगा. बता दें कि इस साल हुए स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर एंटी ड्रोन सिस्टम को लगाया गया थे. यह ड्रोन में दुश्मन देश के ड्रोन को तीन किलोमीटर दूर से ही निष्क्रिय कर सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान ने चीन के बनाए कई कमर्शियल ड्रोन की खरीद की है. वहीं बीते काफी समय से पाकिस्तान की ओर से नशीले पदार्थ, हथियार और गोला बारूद की आवाजाही ड्रोन से हो रही है