Home Local उसलापुर वासियो की बुनियादी समस्याओं से अवगत हुई विधायक रँजना साहू

उसलापुर वासियो की बुनियादी समस्याओं से अवगत हुई विधायक रँजना साहू

धमतरी | किसी भी क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधि से यह अपेक्षा रखती है, वे आमजनमानस के समस्याओं के निराकरण हेतु सुलभता के साथ उपलब्ध हो इस कसौटी पर क्षेत्र के विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू अपने निर्वाचन के पश्चात से खरा उतरने के लिए काफी प्रयासरत है, और इसी भावना को लेकर उसलापुर वासियों के समस्याओं से रूबरू होने के लिए वे स्वयं गांव पहुंची। गांव में बंद नल जल योजना, महिला समूह को काम उपलब्ध ना होना, सीसी रोड, गांव के तालाब में पचरी निर्माण, स्कुली छात्रों के उसलापुर से देमार पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, शौचालय तथा आवास योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के लिए त्वरित कदम उठाया। वही गांव वालों ने अपने जनप्रतिनिधि को खुले दिल से समस्याओं को बताते हुए कहा कि एक लंबे समय से यह गांव उपेक्षा का दंश झेल रहा है बीते दिनों कोरोनावायरस ने भी गांव में दहशत पैदा कर दी थी इन सबके बीच हमारी जनप्रतिनिधि यदि हमारे बीच पहुंची है तो यह उनकी जागरूकता का परिचायक है। विधायक श्रीमती साहू ने आश्वस्त किया कि गांव के दर्द को बहुत करीब से देखने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है उसके निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी रहेगी। इस अवसर पर नंदनी सिन्हा सरपंच, राकेश सिन्हा पुर्व उपसरपंच, रोजगार सचिव आत्मानंद साहू, प्रकाश सिन्हा, महिला समुह अध्यक्ष लता बांधे, सुंदर सिंह मरकाम, नर्मदा बंजारे, सौहार्दा कुर्रे, हुलसी सोनी, रामेश्वरी बंजारे, नंदकुमार साहू, अमर प्रसाद बंजारे, भूपेश सिन्हा, अवध सतनामी, देवेंद्र सिन्हा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version