धमतरी | उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व को निरस्त करने की मांग को लेकर 4 नवंबर को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा | जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने बताया कि उदंती सीतानदी रिजर्व क्षेत्र में एक भी बाघ नहीं है | फिर भी शासन-प्रशासन द्वारा आज भी सीतानदी टाइगर रिजर्व को यथावत रखा गया है जिससे इस क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है | सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 36 गांव सीतानदी टाइगर रिजर्व होने के कारण मूलभूत सुविधा सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से कोसों दूर है| इसलिए सीतानदी टाइगर रिजर्व को निरस्त करना जरूरी है| इसी मांग को लेकर 4 नवंबर को एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा | इस दौरान प्रदर्शनकारियों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है|