धमतरी | विगत दिनों कलेक्ट्रेट में ई-मेगा कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी एवं सीएमएचओ पदे्न सचिव रेडक्रास सोसायटी डाॅ. डी.के.तुर्रे के संयुक्त हस्ताक्षर से जिले के 15 जरूरतमंदों कुमारी कविता साहू कोलियारी ईलाज हेतु, गौकरण यादव भोथली ईलाज हेतु, श्रीमती दुलेश्वरी यादव भोथली पति के ईलाज हेतु, सेवादास मानिकपुरी भोथली जीवकोपार्जन हेतु, मनोज कुमार गंगबेर लोहरसी ईलाज के लिए, श्रीमती रूखमणी मानिकपुरी टिकरापारा धमतरी जीवकोपार्जन हेतु, सुमन सिंह ठाकुर लोहरसी जीवकोपार्जन हेतु, त्रिभुवन देवागंन जोधापुर वार्ड धमतरी जीवकोपार्जन के लिए, कन्हैयालाल साहू देवपुर जीवकोपार्जन हेतु