Home help आशाबाई पवार की स्मृति में पवार परिवार ने जनसेवा हेतु आटोमेटिक ऑक्सीजन...

आशाबाई पवार की स्मृति में पवार परिवार ने जनसेवा हेतु आटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन निःशुल्क प्रदान की 

धमतरी | स्व.आशाबाई पवार की स्मृति में लोकेश बिसाहू राव पवार एवं समस्त परिवारजनों कीओर से कोरोना पीड़ित परिवारों व मरीजो के निःशुल्क जनसेवार्थ हेतु ओटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन रक्तदान ग्रुप एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था को भेंट किया गया|  जनसेवा के  इस अतुलनीय सहयोग के लिए  रक्तदान ग्रुप एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था  ने  पवार परिवार के प्रति आभार जताया | ओटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन की सेवा लेने हेतु 9827177444  रानू डागा, 9826198991 शिवा प्रधान, 7828797370 दीपक सेन से उक्त मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है|

error: Content is protected !!
Exit mobile version