
धमतरी | कलेक्टर धमतरी जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले ने 30 दिसम्बर को सूचना के आधार पर ग्राम जामली में छापामार कार्रवाई कर रेशम बाई पति जीवनराम सतनामी से एक सौ मिली लीटर महुआ शराब बरामद किया।
साथ ही शराब बनाने के उपकरण महुआ शराब गंधयुक्त होने पर आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क तथा 34 (1) च के तहत प्रकरण कायम किया। इसी तरह जामली जंगल में 25 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण कायम किया। ग्राम बोदलबहरा थाना मगरलोड में महेश पिता घासी कमार से चार लीटर तथा चंद्रहास पिता देवसिंह कमार से साढ़े चार लीटर महुआ शराब बरामद होने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.एच.यदु, वृत्त प्रभारी अधिकारी वैभव मित्तल एवं आबकारी उप निरीक्षक नीलोफर जैन सहित आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे ।