आधुनिक जीवनशैली एवं बच्चों की परवरिश पर लोहाणा महिला मंडल द्वारा सेमीनार आयोजित किया गया

212

धमतरी | लोहाणा महिला मंडल धमतरी द्वारा 26 जून 2022 को दिन- रविवार को गुजराती समाज भवन बनियापारा में सेमीनार आयोजित किया गया, इसमें दुर्ग से श्रीमति दिव्या त्रिवेदी जानी (स्पेशल ऐजुकेटर) ने आधुनिक जीवनशैली एवं परवरिश पर बच्चों एवं पालकों को अपना वक्तव्य रखा। सेमीनार को दो वर्गों में बांटा गया था, पहले वर्ग में 14 वर्ष से उपर के स्कूली बच्चों का 4 बजे से ”आधुनिक जीवनशैली एवं बच्चे” विषय पर सेमीनार रखा गया, एवं इसके पश्चात् दूसरा वर्ग पालकों के लिए 5:15 बजे से ”आधुनिक बच्चो की परवरिश” विषय पर कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मुख्य अतिथि सीईओ श्रीमति प्रियंका महोबिया, कार्यक्रम अध्यक्ष एएसपी श्रीमति निवेदिता पॉल, एवं विशिष्ट अतिथि डीईओ श्रीमति रजनी नेल्सन साथ ही सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी उपस्थित थे। सर्वप्रथम जलाराम बापा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया और अंतरा लोहाना ने गणेश वंदना की स्तुति कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात् मंचासीन सभी अतिथियों का लोहाणा समाज महिला मंडल द्वारा स्वागत श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम से बहुत से बच्चे एवं पालक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम मे अनेक स्कूल से तथा शहर के विभिन्न समाज की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।

 

दिव्या त्रिवेदी जानी ने बच्चों को मोबाइल , सोशल नेट वर्किंग के फ़ायदे नुक़सान के बारे में बताया और करियर में कैसे एकाग्रता कर सकते है यह स्लाइड शो के द्वारा समझाया गया ।
उनके द्वारा पालकों को भी बताया गया की हर एक बच्चा अपने आप में श्रेष्ठ होता है और पालकों ने अपने बच्चों के साथ फ़्रेंड की तरह रहना चाहिए ।
कार्यक्रम में लोहाणा समाज अध्यक्ष श्रीमति वंदना मिराणी उपाध्यक्ष सोनिया पोपट, सचिव तृप्ति माणेक, कोषाध्यक्ष जनक लोहाना, सहसचिव कल्पना आथा ,कुंदन राकुण्डला, चंद्रिका मिराणी ,हर्षा लोहाना , उषा तन्ना , हिना पोपट , राखी रायचुरा,चंचल राजपुरिया , शोभना भिंडोरा ,स्वीटी लोहाना, पूर्वी लोहाना, लवीना लोहाना , कोमल तन्ना और समाज के सभी लोग उपस्थित थें।  लोहाणा महाजन अध्यक्ष मुकेश भाई रायचुरा, अरूण मिरानी, डॉ. उमेश लोहाना, कान्तिभाई मानेक,राकेश लोहाना,ललित माणेक,गौरव लोहाणा,राजेश रायचुरा, योगेश रायचुरा , चिराग़ आथा उपस्थित थे।
श्री गुजराती समाज धमतरी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य एवं श्री गुजराती महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सोनल सोनी, सचिव नीतू त्रिवेदी एवं सभी सदस्य आदि उपस्थित थे। अग्रवाल समाज से ममता अग्रवाल , प्रतिभा अग्रवाल , मराठा समाज से अनिता बाबर और जैन समाज ज्योति लुनिया , माहेश्वरी समाज कांता राठी और वंदना शर्मा आदि उपस्थित थे
उपरोक्त जानकारी श्री लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती वंदना मिराणी जी ने दी।