आदिवासी विकासखंड नगरी में कक्षा तीसरी एवं पांचवी के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि को परखने

108

22 नवम्बर को होगी मिड टर्म एचिव्हमेंट सर्वे

नगरी-धमतरी।वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के शासकीय-अशासकीय शालाओं में कक्षा तीसरी
एवं पांचवी में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि को परखने दिनांक 22 नवम्बर 2022 को मिड टर्म एचिव्हमेंट सर्वे एनएएस 2022 कराया जावेगा | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार मध्यावधि उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस 2022 में विकासखंड नगरी के शासकीय-अशासकीय शालाओं में कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक अध्ययनरत 5075 छात्र-छात्राओं में से रेंडम चयनित शालाओं के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे | एनसीईआरटी द्वारा दिए गए ।

निर्देशानुसार सर्वे कार्य में रेंडम चयनित शासकीय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय एवं निजी विद्यालय शामिल होंगे तथा एनसीईआरटी द्वारा ग्रेड 3 एवं ग्रेड 5 के सेम्पल स्कूलों का चयन किया जायगा | चयनित सेम्पल स्कूलों की सूची एवं प्रश्नपत्र सीधे कलेक्टर धमतरी को भेजा जायगा, स्कूल वेरिफिकेशन भी कलेक्टर धमतरी द्वारा नियुक्त अधिकारियों एवं प्राचार्यों द्वारा किये जायेंगे | मध्यावधि उपलब्धि सर्वे कार्य में धमतरी जिले के 87 पर्यवेक्षकों के साथ 15 अतिरिक्त पर्यवेक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जावेगा | डाईट नगरी के प्रशिक्षणार्थी एफआई का कार्य करेंगे | एफआई की संख्या कम होने पर प्राइवेट अथवा भूतपूर्व विद्यार्थियों को लिया जावेगा | एनसीईआरटी द्वारा सर्वे सामग्री कलेक्टर धमतरी के पास भेजी जायगी एवं कलेक्टर धमतरी द्वारा 30 ऑब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे | विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड नगरी में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक तथा संस्था प्रमुखों को कक्षा 3री एवं कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों को लगातार राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पैटर्न आधारित अभ्यास कराये जाने तथा 2017 में आयोजित सर्वे के एलओएस पर अभ्यास कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किये है, इस हेतु परिषद् द्वारा सॉफ्ट कॉपी में प्रश्न उपलब्ध कराया जावेगा | नगरी विकासखंड में मध्यावधि उपलब्धि सर्वेक्षण एनएएस 2022 के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ब्रजेश बाजपेयी की अध्यक्षता में दिनांक 9 नवम्बर को विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी है | बैठक में मिड टर्म एचिव्हमेंट सर्वे से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए जायेंगे | बीईओ श्री सिंह ने समस्त संकुल प्राचार्य,शासकीय-अशासकीय विद्यालय के प्राचार्यों, एबीईओ, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किये है |