रायपुर| वन मंत्री मोहम्मद अकबर से बॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने राजधानी रायपुर के प्रवास के दौरान गत दिवस देर रात सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता श्री मुराद ने छत्तीसगढ़ राज्य में फिल्म उद्योग के विकास की अच्छी संभावनाओं को लेकर विशेष रूचि दिखाई और यहां की विशिष्ट संस्कृति की भरपूर तारीफ की।
वन मंत्री श्री अकबर ने मुलाकात के दौरान फिल्म अभिनेता श्री मुराद को छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यहां के मनोरम तथा प्राकृतिक पर्यटन और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों आदि के संबंध में भी परिचित कराया। इस दौरान वन मंत्री श्री अकबर को अभिनेता श्री मुराद ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं। श्री मुराद ने छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के विकास के लिए कई सुझाव भी दिए।