Home Crime अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं...

अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की

धमतरी | प्रदेश के गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने सभी संभागों के पुलिस महानिरीक्षक और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली| गृह मंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की | उन्होंने अपराधों की रोकथाम एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने  जिले में हो रही घटनाओं के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश पर सतत निगाह रखने एवं चाकूबाजों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी की उपस्थिति में पैदल पेट्रोलिंग व वाहन पेट्रोलिंग किए जाने तथा किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

अलग-अलग स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के लिए पॉइंट निर्धारित कर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर अपराधों पर अंकुश लगाने हिदायत दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही भी की गई। साथ ही सुनसान क्षेत्रों में एकत्रित लोगों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की फिजिकल चेकिंग भी की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, निरीक्षक मथुरा सिंह एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा शहर में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अलग-अलग स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग  की गई | 

error: Content is protected !!
Exit mobile version