धमतरी| छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने दिवंगत शिक्षक एलबी संवर्ग के आश्रित परिजनों को पूर्ण अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी का घेराव किया| साथ ही मांगों के शीघ्र ही निराकरण के लिए लिए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा| संघ के जिलाध्यक्ष डॉ भूषणलाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि उषा साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी बी यदु ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन लंबे अरसे से लंबित है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ रजनी नेल्सन से 19 अगस्त को मुलाकात कर मृत शिक्षकों के परिजनों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति का प्रदान करने का आग्रह किया था। तत्पश्चात संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने 31 अगस्त को पुनः डेलीगेशन एवं ज्ञापन देकर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। इस सबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति आदेश जारी करने की बात कही थी , लेकिन सितम्बर 2020 में कुछ प्रकरण पर नियुक्ति की गयी जिसके कारण से शेष बचे परिजनों द्वारा संगठन के सामने आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला संगठन ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ रजनी नेल्सन से 18 सितम्बर को पुनः मुलाकात कर दी गई अनुकंपा नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए शेष पात्रताधारी परिजनों का 25 सितम्तबर तक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की थी | लेकिन आजपर्यंत पात्रताधारी परिजनों का पूर्ण अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है,जिसके कारण एलबी संवर्ग के दिवंगत शिक्षको के परिवारजनों को मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| संगठन ने 15 अक्टूबर तक अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं करने पर 16 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था | इसके बाद भी अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया| जिसके विरोध में संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी का घेराव किया | उसके बाद मांगों के शीघ्र ही निराकरण के लिए जिलाधीश धमतरी को ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू रुकमणी रमन चंद्राकर, गणेश प्रसाद साहू, तीरथराज अटल, जिला सचिव बलराम तारम, जिला संयोजक प्रदीप साहू जिला महासचिव, डॉ आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम, जिला सह ,सचिव फणेन्द्र शाडिल्य, खूबबलाल साहू, श्रीमती सविता छांटा, श्रीमती बिंदु ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल नगरी, गेवाराम नेताम धमतरी, रमेश कुमार यादव मगरलोड, कोमल साहू, टीकम सिन्हा, ज्ञानेश्वर सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार साहु, कंवल राम साहू समेत अन्य उपस्थित थे|