अटल जी की प्रतिमा का अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरूद में विधायक एवं अतिथियों ने किया अनावरण

176

धमतरी l छत्तीसगढ राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती अवसर पर कुरुद के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में कुरूद विधायक एवं अतिथियों ने अटल जी के प्रतिमा का अनावरण किये ,नगर वासियो के आशीर्वाद से एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने व्यापारी संघ के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने स्टेडियम में मूर्ति लगाने का घोषणा किये थे, इस दिशा में भानु चन्द्राकर ने अपने पार्षद निधि एवं अन्य निधि से अटल जी के जयंती अवसर पर आज 25 दिसम्बर को कुरुद के सर्वसुविधायुक्त अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में अटल जी के प्रतिमा का अनावरण कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर जी, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्षगण निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, वार्ड पार्षद मनीष साहु, भाजपा पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव, कृष्णकांत साहु विधायक प्रतिनिधि, मुलचंद सिन्हा सांसद प्रतिनिधि, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि चुनमुन चन्द्राकर के करकमलों से संपन्न हुआ
कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर जी ने नगर क्षेत्र एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को अटल जी के जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शुभकामनाएँ देकर स्टेडियम में अटल जी मूर्ति का सौग़ात दिये, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा अटल जी जैसे विराट व्यक्तित्व बहुत कम होते हैl

नगरवासियों को जयंती पर शुभकामनाएँ देते अटल जी प्रतिमा हमारे नगर में स्थापित हुए उसके लिए सबको बधाइयाँ, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने कहा अपने वार्ड एवं नगरवासिंयो के लिए छोटे मोटे विकास कार्य को गति देने के लिए शासन के अलग अलग निधि से कार्य संपादित करने के लिए आप सबके स्नेह और आशीर्वाद से निरंतर प्रयासरत हूँ, अपने निधि के सकारात्मक, रचनात्मक एवं सेवा कार्यों के लिए उपयोग अटल जी के बताये मार्ग मे निभाने का प्रयास हो रहा है, विपरीत समय में कठिन ज़िम्मेदारी को निभाने में कहीं कोई कमी या गलती होगी तो कृपया क्षमा भी करेगे l इस गरिमामयी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सबका आभार, श्रदेय अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कुरूद वासियों को अटल जी के प्रतिमा सौग़ात मिलने पर हार्दिक बधाइयाँ.
इस शुभ अवसर पर हमारे नगर के वरिष्ठ नागरिकों में न.प. पूर्व उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, पूर्व पार्षदगण सुनील चन्द्राकर, भारत भूषण पंचायण, विनोद चन्द्राकर, भारत साहु, अनिल चन्द्राकर, सुनील अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, हरि सोनवानी, भोजराज चन्द्राकर, अजय केला, दीपक साहु, जमाल रिज़वी, चंदन शर्मा, भाजपा महामंत्री प्रभात बैस, टिकेश साहु, जागृति साहु, कमलेश चन्द्राकर, रोशन निर्मलकर, सत्यम चन्द्राकर, कार्यालय सुचना प्रभारी भारत ठाकुर, भूपेन्द्र सिन्हा, दीपक चन्द्राकर, बुथ अध्यक्षगण कमलेश रेड्डी, भूपेन्द्र चन्द्राकर,संजु चन्द्राकर, राजेन्द्र गुप्ता, भगवती यादव, शत्रुघ्न साहु, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्तागण जितेंद्र चन्द्राकर, हेमंत सोनी, जितेंद्र अग्रवाल, दयालु नागर्ची, कार्तिक राम साहु, शशांक कृदंत, नरेन्द्र सोनी, निर्मल चन्द्राकर अजित गिरी गोस्वामी सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण, गणमान्य नागरिकगण एवं पत्रकार साथीगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
आप सबका हार्दिक आभारः- भानु चन्द्राकर,नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद