
धमतरी | 24 जून को सतनाम भवन डिपो गार्डन रोड कुरूद में कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष एम एल मोहबे के नेतृत्व मे अजाक्स ब्लॉक कुरूद की आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक मे विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया ।
जिसमें विकासखंड कुरूद के अंतर्गत पदस्थ समस्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों का आजीवन सदस्यता अभियान चलाकर संगठन से जोड़ना तथा सक्रिय करना । अजाक्स के द्वारा सतनाम भवन परिसर मे मानव समाज के समानतावादी महान संत कबीर साहेब की जयंती एवं साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस और कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय अजय चंद्राकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अध्यक्ष एम एल मोहबे ने अपने उद्बोधन मे संत कबीर साहेब और वीरांगना दुर्गावती के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज को तीव्र गति से आगे बढ़ाने की बात कही । बैठक मे अजाक्स की आगामी बैठक 11 जुलाई को निर्धारित किया गया। चर्चा के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा किया गया । कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष एम एल मोहबे , जिला संगठन मंत्री मनोज टंडन ,राजकुमार रात्रे ,उपाध्यक्ष प्रेमलाल ठाकुर ,मिडिया प्रभारी एन आर बघेल ,सचिव चंद्रसेन ध्रुव ,मनहरण बघेल ,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मंडावी ,प्रवक्ता नहुष कुर्रे , नान्हूराम कंवर ,अर्जुन नेताम ,देवलाल वेक ,गोविन्द गायकवाड़ ,लेखराज लहरे ,राजकुमार टंडन ,टी एल कोशले ,सुखीतराम ध्रुव ,लक्ष्मीनाथ जोशी ,प्रवीण देशलहरे ,इंद्रजीत बंजारे ,देवलाल दीवान ,लेखन नगारची ,पी.के.ध्रुव ,नेतराम मारकण्डेय ,अमित सारंग ,फालेश्वर कुर्रे ,प्रो.एच एन टंडन ,विनोद कुमार दीवान ,देवेश कुमार ध्रुव आदि उपस्थित रहे ।