अक्ती के पर्व पर प्रधानमंत्री सम्मान की राशि ने किसानों को दी राहत-राजेन्द्र शर्मा किसानो की समृद्धि की योजनाओं से सरोकारित है केन्द्र सरकार-चेतन हिन्दूजा सम्मान निधि की राशि के साथ ,खाद के मूल्य नियंत्रण कर मोदीजी ने दी दोहरा तोहफा-विजय मोटवानी

200

अक्षय तृतीया पर नरेंद्र मोदी ने अन्नदताओ को, सम्मान निधि की दी राहत भरी सौगात, युवा मोर्चा ने कहा उपयोगिता व उपयुक्त समय का संजीवनी अवसर है

धमतरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन मे आर्थिक रूप से समस्याओं से जूझ रहे किसान तथा गर्मी की फसल की लागत के लिए धन की आवश्यकता को देखते हुए विशेषकर लघु कृषको के लिए राहत भरी खबर यह रही कि पी.एम.सम्मान निधि की आठवीं किस्त साढे नौ करोड किसानों को उन्नीस करोड रूपयेआज उनके खाते में सीधे आ गई

जिस पर युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा की अगुवाई में निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने खेतों में पहुंचकर किसानों से सार्थक चर्चा करते व बधाई देते हुए बताया कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि को समृद्ध करने के लिए गांव, गरीब,किसानों की चितां करते हुवे अनेक दूरगामी योजनाएं देश भर के छोटे किसानों को समर्पित कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में उद्योग धंधे के बराबरी करते हुवे कृषि भी समकक्ष खड़े होते हुए आर्थिक सुदृढीकरण की ओर अग्रसरित होकर लाभ का सुनहरा अवसर सिद्ध होगा ।वही प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि को राजेंद्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व अक्षय तृतीया के पवित्र अवसर पर किसानों को राहत देने वाली अभिवंदनीय कदम बताया है चेतन हिंदुजा द्वारा केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं के माध्यम से कृषि को उद्योग का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री के कदम को साहसी एवं देश हित के लिए आर्थिक उत्थानपरक कहते हुवे स्वागत किया है ।वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने केंद्र सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरकों में मूल्य वृद्धि को रोके जानै के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि की सर्वाधिक उपयोगिता का उपयुक्त समय बताते हुए किसानों के लिए सौगात कहा है।
वही उक्त अवसर पर दिलीप पटेल, प्रकाश पाटले,रामकृष्ण ध्रुव, शोभा पटेल,सलिक राम पटेल, रोहित पटेल, पुष्कर पटेल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।