
धमतरी | हर्ष और गौरव का विषय है कि हिंदवी स्वराज के संस्थापक, परमवीर युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की पुण्यतिथि ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी (09 जून 2025, सोमवार) के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पर्व पर धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य रूप से शामिल होकर समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। इस आयोजन के माध्यम से छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता, प्रशासनिक कुशलता और राष्ट्र के प्रति समर्पण को स्मरण करते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का प्रयास किया गया।