Home आयोजन हर परिवार एक पौधा जरुर लगायें : प्रदीप कुमार

हर परिवार एक पौधा जरुर लगायें : प्रदीप कुमार

गुजरा में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे 

धमतरी| इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी द्वारा विभिन्न सामाजिक सारोकार ब्लड डोनेशन नेत्रदान अंगदान आपदा प्रबंधन रोड शेफटी नशा उन्मूलन विभिन्न सामाजिक कुरूतियों के उन्मूलन एवं  विभिन्न आपदा विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता की भूमिका निभाती रही है । रेडक्रास की टीम कलेक्टर एवं अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य के मंशानुरूप लगातार पौधारोपण एवं संरक्षण का कार्य कर रही है | इसी कड़ी में ग्राम पंचायत गुजरा में हरित सरोवर वृक्षारोपण कार्य वन विभाग धमतरी द्वारा स्वीकृत हुआ है । इस कार्य को सफल बनाने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए वालेंटियर चूरन लाल साहू की टीम जुटी है | गांव के गणमान्य नागरिकों  ने अपने नाम से एक एक पौधा लगाया |

अभियान की शुरुआत हरियाली त्यौहार के दिन की गई  थी | इस दिन 25 से 30 पौधों का रोपण किया गया । रेडक्रास सोसायटी  के जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू काउन्सलर खूबलाल साहू राजकुमार साहू डामनलाल साहू  कामता साहू  लिकेश कुमार साहू  रेडक्रास वोलेंटियर चूरन लाल साहू सालिकराम साहू ने फलदार औषधी, शोभायमान एव छायादार पौधे  बरगद पीपल  नीम  महुआ  अशोक करंज  अमलतास  आम  जामुन शीशम सागौन सल्फी कचनार आदि पौधे रोपे | जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू ने इस अवसर पर कहा कि  हर परिवार एक पौधा लगाकर उन्हें पेड़ विकसित होते तक देख भाल करे तो निश्चित रूप से वर्तमान में पर्यावरण की समस्याओ से निजात मिल सकती  है |

error: Content is protected !!
Exit mobile version