Home घटना सड़क पार कर रहे मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में...

सड़क पार कर रहे मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया , मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

कुरूद । ग्राम नारी में हाईस्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम को चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही तीन साल के बच्चे की मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बच्चे के सिर को कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया| बताया जाता है  कि ट्रक क्रमांक CG04 JD 9605 नयापारा रोड से कुरूद की ओर आ रहा था |

बच्चा दुकान से वापस आ रहा था तभी यह हादसा हुआ। बच्चा सड़क पार कर रहा था तभी ट्रक उसे अपने चपेट में ले लिया। ट्रक ड्राइवर कुरूद पुलिस की  कस्टडी में है।  इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये | टीआई ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की लेकिन भीड़ उग्र होती जा रही थी | भीड़ को शांत कराने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुच गई है। देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। इस संबंध में एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई है | ग्रामीण आक्रोशित थे | समझाईश के बाद देर शाम तक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । एसडीएम से बात कर मुआवजा की व्यवस्था करायी जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है। बच्चे की मां गर्भवती है | घटना के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version