Home आयोजन विधायक ने किया अंबेडकर वार्ड- रामसागरपारा में साहू समाज भवन का लोकार्पण

विधायक ने किया अंबेडकर वार्ड- रामसागरपारा में साहू समाज भवन का लोकार्पण

धमतरी| विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी शहर के अंबेडकर वार्ड एवं रामसागर पारा में साहू समाज भवन का  लोकार्पण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, संस्कार पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक दायित्व व राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्यों में सहभागिता देते हुए समाज का कार्य करने की दिशा में प्रयासरत रहने की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहू समाज के जिलाध्यक्ष  दयाराम साहू ने सामाजिक दायित्वों द्वारा समाज की सुदृढ़ता में प्रत्येक सदस्यों का योगदान एवम रचनात्मक कार्यो सहित अपनी सेवा भाव से अपने समाज की उत्कृष्ट पहचान में  अपनी सहभागिता देने की अपील की | इस अवसर पर जिला साहू संघ

सचिव विजय साहू, तहसील साहू समाज धमतरी अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, श्यामा साहू, कन्हैया साहू, अशोक सिंहा, विजय ठाकुर, यशवंत साहू, चंद्रभागा साहू, ईश्वर साहू, युगल किशोर साहू, शेखर साहू, आत्माराम साहू, लक्ष्मी साहू, कमलेश कांत साहू, रूपमती साहू, जमुना साहू, उमेश्वरी साहू, निर्मला साहू, भरत साहू, लखनलाल साहू, फत्ते लाल, विशाखा साहू, जानकी साहू, ललिता साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version