राजेश रायचूरा
धमतरी | कोरोना की इस महामारी मे लोग सबके सहयोग के लिए आगे आ रहे है पर एक तबका ऐसा भी है जो सबेरे से हमारे शहर की सफाई के कार्य मे बिना किसी चिंता के लग जाते है उन्हे चिंता रहती है तो शहर को साफ रखने की तो ऐसे समय मे लायन्स क्लब के सदस्यो ने उन सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई की एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का ध्यान किया, उन्हे इस लड़ाई मे सुरक्षा किट दे के कर उनका संबल बड़ाया है | अब ये कर्मचारी और चिंता मुक्त होकर अपने कार्य को अंजाम दे पाएंगे |
महापौर की मौजूदगी में लायंस क्लब द्वारा सफाई कर्मियों को फल एवं कीट वितरण किया लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में फल वितरण किया गया एवं 40 नग सुरक्षा किट स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहनने के लिए लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा महापौर को प्रदान किया गया महापोोने सभी कीट को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी को सौंपा महापौर विजय देवांगन ने लायंस क्लब परिवार के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर पार्षद सोमेश मेश्राम अजय पारख, मनोज सोनी विजय अग्रवाल दिलावर रोकडिया ,हर्षद सोनी, एस.डी ननकानी , स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।