Home Latest स्वच्छता दीदियों का फूल माला,गमछा पहना कर अभिनदंन

स्वच्छता दीदियों का फूल माला,गमछा पहना कर अभिनदंन

धमतरी ।विश्वव्यापी कोरोना महामारी से निपटने जहां हमारे डॉक्टर ,नर्से ,पुलिस अपने जीवन को खतरे में डालकर14 से 18 घण्टे लगातार काम कर रहे हैं वहीं नगरीय निकाय के स्वच्छता मित्र तथा स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियाँ संक्रमण की परवाह किये बिना कचरे का डोर तो डोर कलेक्शन पूरी ईमानदारी से कर रही हैं।
गंदगी ही बीमारी की जड है । ये सफाई मित्र तथा स्वच्छता दीदियाँ गुमनामी के अंधेरे में बारहो महीने ,चाहे बरसात हो या धूप संक्रमण का परवाह

किये बिना गन्दगी एवम कचरे से पूरे समाज को मुक्ति दिलाने के अतिमहत्वपूर्ण कार्य मे अनवरत लगे हुए हैं। पर यह वर्ग हमेशा से उपेक्षित है। इन्हें उपेक्षा के बजाय सम्मान की आवश्यकता है।


जैसे बिजली बंद होने पर बजली का तथा पानी का नल बन्द होने पर पानी का महत्व समझ मे आता है, वैसे ही यदि 2-3 दिन सफाई और कचरा इकठ्ठा करने का काम बंद हो जाये ,गन्दगी फैलने लगे तब हमें इनका महत्व समाज आएगा।
इसलिए यदि इनका हौसला टूटा तो हमे इस महामारी से कोई नही बचा पायेगा ।अतः इन्हें उपेक्षित न करके इनका हौसला बढ़ाये ।ये सम्मान ,अभिनन्दन के हकदार हैं उपेक्षा के नहीं।
इसी भावना के साथ कृदत्त कालोनी गोकुलपुर में रणसिंह परिवार द्वारा सफाई मित्रो तथा स्वच्छता दीदियों का फूल माला,गमछा पहना कर तिलक लगाकर तथा श्रीफल भेट कर बिस्कुट,ब्रैड पाकिट ,पानी प्रदान कर अभिनन्दन ,नमन किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version