धमतरी| रुद्री चौक एवं बराज में शाम होते ही लोगों की भीड़ लग जाती है | ऐसी परिस्थितियों में वहां गंदगी होना आम बात है । ऐसे में सफाई की बागडोर वहां की ग्रीन आर्मी महिला समूह ने संभाल लिया है | नियमित रूप से सफाई कर समाज के सामने स्वच्छता का संदेश दिया है | नवरात्रि पर्व और कोरोना के संक्रमण को देखते हुए संवेदनशील महिलाओं की उक्त संस्था ने शीतला मंदिर प्रांगण तथा रुद्रेश्वर महादेव स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया | पूरे 9 दिन तक उक्त स्थानों को स्वच्छ व पवित्र रखने की शपथ भी ली। इन महिलाओं का हौसला अफजाई के लिए पहुंची विधायक रँजना साहू भी स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए अपने आप को रोक ना पाई और सफाई अभियान में हाथ बंटाया | उक्त अभियान से स्वयं को संयोजित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता आज एक जन आंदोलन का स्वरूप ले लिया है| कोरोना जैसी घातक बीमारी भी अन्य देशों की तुलना में भारत देश में अपना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकी है | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से स्वच्छता अपनाने की अपील देश की जनता से की थी | मातृशक्ति संस्कार का प्रतिबिंब होती है| नवरात्रि शक्ति का पर्व होने के कारण हम सबको यही प्रेरणा देता है कि यदि शक्ति स्वरूपा माता कोई भी कार्य को अपने हाथ में ले ले तो उसे सफल होने के लिए कोई नहीं रोक सकता। वे छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के शिखर में स्थापित रखने के लिए अपना सम्यक योगदान देंगी। सरपंच अनिता यादव, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता किया |समाज में कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता , बल्कि उसका आकलन कार्य की पवित्रता व उसकी शुचितापूर्ण भावना से होती है| जो काम सार्वजनिक जीवन में लोक हितकारी होता है, वही सर्वाधिक मूल्यवान है। स्वच्छता हमारे जीवन की अमूल्य संपत्ति है, एक धरोहर के रूप में आने वाली पीढ़ी को देना हम सब का नैतिक धर्म है। इस अवसर पर पूर्व निगम सभापति राजेंद्र शर्मा, जनपद सदस्य जागेंद्र पिंकू साहू, डीपेंद्र साहू, सतीश साहू उपस्थित थे।