स्वच्छता अभियान के तहत रक्षित केंद्र धमतरी व उसके आसपास की गई साफ-सफाई

560

स्पंदन अभियान के तहत जवानों से चर्चा कर उन्हें शारीरिक स्वस्थता एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने दिए निर्देश

धमतरी । पुलिस महानिदेशक महोदय श्री डी.एम. अवस्थी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्पंदन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री बी.पी. राजभानू के द्वारा जनरल परेड दिवस में जवानों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु पी.टी., योगाभ्यास एवं खेलकूद कराने निर्देशित करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना परिसर व उसके आसपास साफ-सफाई रखने, थाना में आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पी.टी. में हिस्सा लिया। तदुपरांत उन्हें तनाव में रहकर कोई कार्य नहीं करने तथा शारीरिक स्वच्छता बनाए रखते हुए मानसिक एवं शारीरिक तनाव को दूर करने हेतु ड्यूटी पश्चात अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने समझाईश दिया गया। साथ ही अपने घर व आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने वृक्षारोपण करने निर्देशित किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत उपस्थित

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर रक्षित केंद्र व उसके आसपास साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया।

इस दौरान धमतरी पुलिस के स्पंदन अभियान को सुनकर अनुविभागीय दंडाधिकारी धमतरी श्री मनीष मिश्रा एवं तहसीलदार धमतरी श्रीमती ज्योति मसियारे अपने परिवार के साथ रक्षित केंद्र धमतरी में उपस्थित हुए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी से चर्चा कर उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर रक्षित केंद्र धमतरी में साफ-सफाई वृक्षारोपण कर श्रमदान में सहयोग किए।

इसी क्रम में थाना प्रभारी मगरलोड अपने स्टाफ के साथ थाना मगरलोड क्षेत्रांतर्गत ग्राम कमईपुर पहुंचकर शहीद आरक्षक राधेश्याम नागवंशी की स्थापित प्रतिमा व शहीद स्मारक के आसपास साफ-सफाई व रंग-रोगन किया गया, जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस की प्रशंसा की।