सोंढूर डैम की घटना : दोनों लड़कियों का शव बरामद एस डी एम , एसडीओपी और पुलिस का चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन 40 घंटे बाद शव को निकाला

339

धमतरी | सोंढूर डैम डूबे दोनों युवतियां को शव पुलिस ने बरामद कर लिया है.. बिंदिया नागेश का शव पुलिस बीते कल यानी शनिवार को 20 घंटे बाद बरामद किया था | वहीँ 40 घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस और एसडीआरफ कि टीम ने आज तड़के मोनिका नेताम का शव भी बरामद कर लिया है बता दे की बीते 1 अप्रैल शुक्रवार को गरियाबंद जिला के धवलपुर से शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए तीन युवक और चार युवतियां सोंढूर डैम घूमने चले गए | और फिर सभी लोग नाव में सवार होकर डैम का सैर कर किनारे की तरफ लौट रहे थे ।

इसी बीच नाव में पानी भरता देख दो युवक पानी में छलांग लगा दिए जिससे नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गया , इस घटना में पांच लोग सुरक्षित बच गए वहीँ दो बालिका मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गए | जिसके बाद से एसडीआरफ के टीम सहित नगरी एसडीएम ,एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित 40 सदस्यीय टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे थे..मृतक परिजन भी रोते बिलखते मौके पर मौजूद रहे, बिंदिया नागेश का शव कल पुलिस ने 20 घंटे बाद बरामद कर लिया था | तो वहीँ आज  40 घंटे बाद बाद पुलिस मोनिका नेताम का शव बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |