सीसीटीएनएस योजना अंतर्गत थाना एवं चौकी के कार्यों की समीक्षा

504

धमतरी | पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय धमतरी के सभाकक्ष में जिले के समस्त थाना एवं चौकी में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर, मोहर्रिर व मददगार की बैठक लेकर सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा की गई ।

उक्त समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा इस इकाई के प्रत्येक थाना एवं चौकी के सीसीटीनएस योजना अंतर्गत सीसीटीनएस आपरेटरो के कार्यों की समीक्षा करते हुए अनिवार्य रूप से एफ.आई.आर., रोजनामचा एंट्री ऑनलाइन करने के साथ-साथ चरित्र सत्यापन व पासपोर्ट वेरिफिकेशन ऑनलाइन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने आवश्यक हिदायत भी दिया गया तथा सॉफ्टवेयर में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निराकरण के बारे में बताया गया।

राजेश रायचुरा 9425505222