सलोनी में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

516

 आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के गहने, मोबाइल, मोटरसाइकिल बरामद 

धमतरी | केरेगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सलोनी निवासी रोहित साहू पिता महराजी साहू अपने घर में ताला लगा कर पारिवारिक काम से परिवार सहित बाहर गया  था | सूनेपन का फायदा उठाकर  28 जून की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर पेटी के ताला को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व नकदी रकम करीबन 15000 को चोरी कर ले  गया |  घटना  की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु को संपत्ति संबंधी उक्त अपराध की सूचना मिलने पर चोरी गए माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी केरेगांव को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालयअरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी केरेगांव अपनी टीम के साथ घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्रित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पता तलाश हेतु मुखबिरो का जाल फैलाया गया।

मुखबिर  की सूचना  पर संदेही अनिल नेताम व त्रिलोचन निषाद के घर ग्राम सेलदीप थाना कुरूद जिला धमतरी में दबिश देकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया| दोनों आरोपियों ने चोरी करने की नियत से बाक्सर मोटरसाइकिल से ग्राम सलोनी पहुंचकर सूना मकान देखकर दीवार फांद कर ताला तोड़कर घर कमरे अंदर घुसकर पेटी में रखें सोने चांदी के जेवरात नकदी रकम 15000 व एक मोबाइल चोरी करना एवं रुपए तथा गहनों को आपस में बंटवारा करना व रुपए खर्च हो जाना स्वीकार किया | आरोपियों केकब्जे से 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 चांदी का करधन, 3 जोड़ी चांदी का पायल, 2 जोड़ी पैरपट्टी, 1 मोबाइल व  घटना में प्रयुक्त बॉक्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया | आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।