सड़क दुर्घटनाओं को रोकने परिवहन अधिकारी के साथ यातायात टीम ने किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

550

धमतरी | पुलिस मुख्यालय के आदेश के परिपालन में  पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, थाना प्रभारी अर्जुनी  उमेंद टंडन, जिला परिवहन अधिकारी  गौरव साहू, अभियंता लोक निर्माण श्री बंशीलाल पैकरा,अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  रामकृष्ण, प्रधान आरक्षक रोड सेफ्टी सेल चमन सिंह के साथ जिला धमतरी के राष्ट्रीय राजमार्ग में पडने वाले ब्लैक स्पॉट ग्राम संबलपुर से संबलपुर पुलिया, निर्मल धर्मकांटा से एचपी गैस सिहावा चौक से मकई चौक, टिकरापारा से सोरिद पुल एवं श्यामतराई तथा नया मंडी से ग्राम श्यामतराई तक के ब्लैक स्पॉटों का संयुक्त निरीक्षण एवं अवलोकन किया |


अभी हाल में बड़ी सड़क दुर्घटनायें हुई है और लोगों की मृत्यु हुई है वहाँ  पर  क्या-क्या सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हैं इसे भी देखा गया एवं आसपास के लोगों से भी पूछा गया ।
सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे डिवाइडरों की नियमित साफ-सफाई अर्जुनी मोड़ से एच.पी. गैस एवं श्यामतराई में स्ट्रीट लाईट लगाने, ब्लैक स्पॉट में बनाए गए रंबल स्ट्रिप(गति अवरोध) में बार मार्किंग,रोड किनारे रोड स्टर्ड, स्टॉप लाईन बोर्ड संकेतात्मक बोर्ड लगाए गए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है | जिले में घटित गंभीर सड़क दुर्घटना का संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण करने पर रोड किनारे सोल्डर का खराब होना, साइन बोर्ड का न होना, रोड किनारे पेड़ों की टहनी घनी होने, मार्ग के पेड़ों की टहनियाँ घनी होने, मार्ग के मोड़ो में रोड स्टर्ड इंडिकेटर नहीं लगे होने से दुर्घटनाएं घटित होना पाया गया जिसे दूर करने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।