शिशुओं को रेडी टू ईट पैकेट की घर पहुंच सेवा देंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं

529

 

राजेश रायचुरा
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी, वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए प्रदेश सहित जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को आगामी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों को निर्बाध रूप से पोषण आहार मिले, इसके लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल ने शिशुओं के घर पर रेडी टू ईट के पैकेट उनके घर पर जाकर देने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए हैं।


कलेक्टर के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि उक्त अवधि में तीन से छह वर्ष तक के शिशुओं को परोसे जाने वाले गर्म भोजन की जगह 750 ग्राम के रेडी टू ईट पैकेट का वितरण उनके घर पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ता/सहायिका को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत दो व्यक्तियों के मध्य न्यूनतम दो मीटर से अधिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। रेडी टू ईट फूड के निर्माण और वितरण की निगरानी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों के द्वारा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। इन पैकेटों को सीधे हाथों में न देकर टेबल, कुर्सी या किसी स्वच्छ व समुचित जगह पर रखने के लिए कहा गया है तथा वितरण के समय कार्यकर्ता/सहायिका को मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनना आवश्यक है। इस दौरान हितग्राहियों को बार-बार हैण्डवाॅश अथवा साबुन से हाथ धोने के के लिए भी प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया गया है।