शासकीय पॉलिटेक्निक रुद्री धमतरी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

665
ramu rohra dhamtari

धमतरी यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आज दिनांक

18/02/2020 को यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके द्वारा अपने स्टाफ के साथ शासकीय भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक रूद्री पहुंचकर प्राचार्य श्री वी.के. पांडेय व श्री लोकेंद्र सिंह के सहयोग से उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हमेशा हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय सभी दस्तावेज अपने साथ रखने, नशापान कर वाहन नहीं चलाने तथा सदैव यातायात नियमों का पालन करने आवश्यक समझाईश गया।