Home Latest शहीद परिवार सम्मान के अवसर पर धमतरी एसपी शहीद परिवारों से हुए...

शहीद परिवार सम्मान के अवसर पर धमतरी एसपी शहीद परिवारों से हुए रूबरू

शहीद परिवार सम्मान के अवसर पर धमतरी एसपी शहीद परिवारों से हुए रूबरू,शहीद परिवार को साल और श्रीफल भेंट कर “राष्ट्रपति निशान अलंकरण ” समारोह के लिए किया रवाना

धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय (भापुसे.) द्वारा शहीद परिवार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में “शहीदों के सम्मान” में शहीद परिवार को साल और श्रीफल भेंट किए।

जिले के अमर शहीदों के परिवार से रूबरू होते हुए हॉल-चॉल एवं समस्या जाने। इस दौरान शहीद परिवारों के मुखिया एवं परिजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सभी परिवारों को रायपुर “राष्ट्रपति निशान अलंकरण ” समारोह कार्यक्रम के लिए रवाना किए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version