Home Latest यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने लगातार किया जा रहा है प्रयास

यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने लगातार किया जा रहा है प्रयास

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा वाहनों के गति नियंत्रण हेतु,लगाया गया स्टॉपर एवं आदेशात्मक गतिसीमा बोर्ड, धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने लगातार किया जा रहा है प्रयास

धमतरी | सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा ग्राम दुगली, धमतरी-नगरी राजकीय राजमार्ग 23, जहाँ से अनेक छोटी बड़ी वाहनें प्रतिदिन तेज रफ्तार से गुजरती है, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, दुर्घटना की रोकथाम एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिगत शास० उच्च० मा० वि० एवं गट्टासिल्ली मोंड़ दुगली के पास वाहनों के गति नियंत्रण हेतु स्टापर का जिग-जैग बनाकर लगाया गया।

इसी क्रम में कल दिनांक 14.12.24 को सेहरा डबरी के पास घटित सड़क दुर्घटना जिसमें भखारा थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक श्री केशव मुरारी सोरी जी की तेजगति से चल रहे अज्ञात टैंकर वाहन के द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से मौके पर ही फौत हो गया उक्त घटना स्थल का निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा उपाय के तहत सड़क दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने एवं तेजगति से चलने वाले वाहनों में अंकुश लगाने हेतु घटना स्थल सेहराडबरी के पास स्टापर का जिग-जैग बनाकर आदेशात्मक गतिसीमा बोर्ड लगाया गया। यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि तेजगति से वाहन चलाते हुए वाहन को ओवरटेक न करें, खाली जगह मिलने पर ही वाहन ओवरटेक करे, आबादी क्षेत्र में वाहन को धीमी चलायें यातायात नियमो का पालन करें यातायात पुलिस का सहयोग करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version