
दिव्यांग बालिका चंचल सोनी तथा रजनी जोशी ने अपने मजबूत आत्म बल का मनवाया लोहा-:राजेंद्र शर्मा
महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट व अतुलनीय उदाहरण है दिव्यांग छात्रओ का पर्वतारोहण-:धनीराम सोनकर
एग्जिट फाउंडेशन द्वारा दिए गए गौरवशाली पल के लिए समाज रहेगा उनका सदैव ऋणी-:प्राची सोनी
धमतरी | विश्व की सबसे ऊंची पर्वत श्रेणी पर दो दिव्यांग बालिका चंचल सोनी तथा रजनी जोशी द्वारा चढ़ाई करते हुए फतह हासिल किए जाने पर भाजपाई पार्षदों द्वारा उनका अभिवादन किया गया गौरतलब है कि रुद्री में संचालित एग्जिट फाउंडेशन के तहत दिव्यांग बच्चों को दिए जाने वाली शिक्षण संस्था में उक्त बालिका अध्ययनरत है तथा वहां के शिक्षिकाओं ने काफी मेहनत कर उन्हें पर्वत रोही बनाने के लिए तराशा है |
जिसका सुखद परिणाम रहा कि आज क्षेत्र अपनी बच्चियों के ऊपर गौरव अनुभव कर रहा है इसी क्षण को यादगार बनाने के लिए पार्षद प्राची सोनी की पहल पर पर्वत रोही बच्चों की भावना के अनुरूप उक्त फाउंडेशन को गर्मी से निजात पाने हेतु कूलर भेंट किया गया इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज जिन्हें दिव्यांग समझता है उन्होंने अपने मजबूत आत्म बल के दम पर एक विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए यह बता दिया कि यदि इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है और यही धारणा को लेकर यह दिव्यांग बच्चियां सभ्य समाज के समक्ष अपना लोहा मनवाने के लिए सफल साबित हुई है वरिष्ठ पार्षद धनीराम सरकार ने छात्राओं के पर्वतारोहण को महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त व अतुलनीय कार्य बताया, वही पार्षद प्राची सोनी ने कहा कि आज पूरा क्षेत्र पर्वत रोही अपने बच्चियों के कारण गर्व महसूस कर रहा है जिसका एहसास कल उनके आगमन पर उमड़ी भीड़ ने करा दिया गौरवशाली तथा इस महीने क्षण का माध्यम बनने वाले एग्जिट फाउंडेशन अपने सेवाभावी कार्यों के कारण बधाई के पात्र हैं समाज व क्षेत्र उनके ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता। सम्मान के अवसर पर दिव्यांग स्कूल के प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सोनी तथा शिक्षिका देवश्री जोशी भी उपस्थित रही | उक्त पर्वत रोही छात्राओं के गौरवशाली कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं देने वाले पार्षद गणों में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, शामिल हैं।