विधायक रंजना उतरीं खेतों में, खड़ी फसल में कीट-व्याधि का प्रकोप देख जताई चिंता  

399

कृषि विभाग फसल को बचाने किसानों को उचित सलाह दें

धमतरी | खेतों में किसानों की फसल तैयार होकर खड़ी हो गई है किंतु मौसम के लगातार बदलते मिजाज के कारण सुखड़ी बीमारी तथा माहू के प्रकोप से किसान काफी चिंतित हैं। विधायक श्रीमती रंजना डिपेन्द्र साहू किसानों के साथ खेतों में जाकर नजदीक से इसका जायजा लिया|  उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की मेहनत किसी भी हाल में बेकार ना जाए इसके लिए कृषि विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए किसानों को सही सलाह दें।उन्होंने विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में फसल तैयार है | इसे बचाने के लिए सार्थक कदम उठाने हेतु किसानों को सहयोग करें| गांव के लोग पहले ही कोरोना काल से पीड़ित है। ऊपर से फसल में विभिन्न बीमारी होने से किसानों के माथे में चिंता की लकीर खींची जा चुकी है| वह स्वयं किसान परिवार से है | किसानों के दुख दर्द को करीब से महसूस करती हैं।  विधायक के साथ पूर्व निगम सभापति राजेंद्र शर्मा, भगत यादव, हुलास साहू, नील पटेल, तेजराम निर्मलकर सहित विभिन्न किसान उपस्थित  थे |