विधायक रँजना डीपेंद्र साहू विभिन्न ग्रामो में पहुँच कर राशन दुकान की व्यवस्था का जायजा लिया

546

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

धमतरी ।विधायक रँजना डीपेंद्र साहू आज विभिन्न ग्रामो में पहुँच कर राशन दुकान की व्यवस्था का जायजा लिया व सेल्समेन व लोगो को सोसियल डिस्टेंस बनाने का आह्वान किया साथ मे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू,जनपद सदस्य गोपाल साहू उपस्थित थे ।