विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ डुबान क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

151

धमतरी  | सम्मानीय विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू का डुबान दौरा के दौरान लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत अरौद (डुबान )के काण्दरी में प्राथमिक शाला भवन में आहता निर्माण कार्य, ग्राम सिलतरा में प्राथमिक शाला भवन में आहता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मोंगरागहन में सी सी रोड निर्माण कार्य एव ग्राम पंचायत कोडेगांव बी में सी सी रोड निर्माण का भूमिपूजन कार्य सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक ने निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि दूरस्थ अंचल में निरंतर विकास कार्य हो रहा है, विद्यालय भवन में आहता निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी क्योंकि वनांचल होने के कारण सदैव अनहोनी का भय बना रहता था, जिससे अब छात्र छात्राओं को आहता निर्माण हो जाने से सुरक्षा मिलेगी, साथ ही सीसी रोड निर्माण कार्य हो जाने से आवागमन कि सुविधा मिलेगी। क्षेत्र की जनहितकारी विभिन्न विषयों पर विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी यथास्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं, एवं स्कुलीय छात्र छात्राओं से पढ़ाई के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा किये |

इस अवसर पर मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद खान, जनपद सदस्य शैलेश नाग, जनपद सदस्य रुपाली ध्रुव, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, कोड़ेगांव बी सरपंच सत्यवती सिंहा, अरौद सरपंच दिलीप नाग, भाजपा वरिष्ठ देवनाथ ध्रुव , विष्णुप्रशाद शोरी , ग्राम पटेल जयसिंह ध्रुव, जितेंद्र सिंहा, रेखा बाई ध्रुव, उपसरपंच विनोद सेवता, लखन नेताम, दिलीप नेताम, भुनेश्वरी, चेतन तारम, तुलसी नेताम, बीरसिंह मंडावी, शिशुपाल ध्रुव, सामरत नेताम, कुम्भज कुंजाम, नरेंद्र सिंह ध्रुव, चिंता राम नेताम, सोमनाथ नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भूमिपूजन में उपस्थित रहे।