विकास बंजारे ने की नेत्रदान की घोषणा, स्वास्थ्य विभाग मना रहा नेत्रदान पखवाडा दिवस

638

मगरलोड । नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने प्रतिवर्ष राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडा  दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 35वा नेत्रदान पखवाड़ा दिसव मनाया जा रहा है ।कोरोना महामारी (कोविड़ 19) को देखते हुए ऑनलाईन व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का लक्ष्य लिया गया है। इस के तहत नेत्र विभाग की टीम  ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा में लोगों को महत्व समझाते हुए नेत्रदान करने की अपील की |

हसदा निवासी विकास बंजारे ने नेत्रदान करने की घोषणा की । ।देवेन्द्र साहू नेत्र सहायक अधिकारी ने बताया कि आंखो में कार्निया की खराबी के वजह से  लोगों की रोशनी चली जाती है।  मृत व्यक्ति के स्वस्थ कार्निया को प्रत्यारोपण करने से रोशनी वापस  लौटाई जा सकती है। इस दौरान गीतांजलि साहू ग्रामीण चिकित्सा सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा, हुमन साहू , देवेन्द्र साहू  नेत्र सहायक अधिकारी, हुमेन्द्र कुमार साहू, तिरूपति बालाजी वार्ड बॉय ,शिव यादव सहित समस्त  स्टाफ का विशेष योगदान रहा।