लॉकडाउन से प्रभावित गरीब और जरूरत मंदों की मदद के लिये भाजपा ने बनाई रूपरेखा

596

आशीष मिन्नी /राजेश रायचुरा
*कोरोना के विरुद्ध युद्ध मे भाजपा के योद्धा करेंगे तन मन धन समर्पित – ठा शशि पवार*
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से देश को बचाने के लिये प्रधानमंत्री जी ने समय रहते जितने भी आवश्यक कदम हो सकते थे वो सभी कदम उठाये हैं। उनके द्वारा उठाये गये कदमों की विश्व के सभी प्रमुख देशों सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। उनके

आव्हान पर देश की 130 करोड़ जनता ने तमाम मुश्किलों के बावजूद भी उनका पूरा पूरा साथ भी दिया है। गरीबों मजदूरों किसानों व्यवसायियों के साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवारों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुये वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक ने भी आवश्यक कदम उठाये हैं और देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है। इन सबके बावजूद भी चूंकि देश अभूतपूर्व संकट काल से गुजर रहा है अतएव इससे उबरने के लिये जनभागीदारी का होना अत्यंत आवश्यक है इन्ही बातों को भाजपा के संगठन के शीर्ष नेताओं ने महसूस किया और देश भर के करोड़ो कार्यकर्ताओं को इस महामारी के विरुद्ध युद्ध में एक योद्धा की भांति उतरने हेतु आव्हान किया। इसी तारतम्य में आगामी दिनों के लिये अपनी कार्य योजना बनाने के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष ठा शशि पवार ने विधायक श्रीमती रंजना साहू सहित प्रमुख पदाधिकारियों की एक अनौपचारिक बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आहूत की। बैठक में पार्टी द्वारा जिले के सभी गांवों एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त वार्डों में अति गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हांकित करने और उनकी संख्या का निर्धारण कर जिले भर में कम से 2000 पैकेट खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक मदद उन तक पहुंचाने को व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इस हेतु पार्टी के सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से भी पार्टी द्वारा सहयोग लिया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचायी जा सके। इस अभियान के लिये पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर टीम भी गठित की जाएगी जो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुये इस कार्य को अंजाम देगी और यह कार्य जब तक जरूरी हो लंबी अवधि की योजना बना कर किया जायेगा। उक्त बैठक में निवृतमान जिलाध्यक्ष रामु रोहरा कालिदास सिन्हा कविन्द्र जैन बीथिका विश्वास हेमलता शर्मा विजय साहू मुरारी यदु हेमंत चंद्राकर ऋषभ देवांगन शिवदत्त उपाध्याय राजीव सिन्हा डिपेंद्र साहू हेमंत माला अमन राव प्रकाश शर्मा अरविंदर मुंडी दीपक गजेंद्र गोपीकृष्ण साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।