लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स 2021-22 के अध्यक्ष बने दिलावर रोकड़िया ,नवीन कार्यकरिणी ने लिया शपथ

316

लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के नव सत्र 2021-22 की नवीन कार्यकरिणी  में अध्यक्ष दिलावर रोकड़िया, सचिव सी ए मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष लोकेश चोपड़ा व अन्य पदाधिकारियों व साथ ही दो नये सदस्य जानकी गुप्ता जी व धनंजय मानकर जी को छतीसगढ़ी बोली मे शपथ दिलाकर शपथकार्य संपन्न हुआ  ।

धमतरी | लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के नव सत्र 2021-22 की नवीन कार्यकरिणी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह दिनाक 18 जुलाई 2021 दिन रविवार को मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी- PDGला. अमरजीत दत्ता जी ,विशिष्ट अतिथि – रिजिनल चेयरपर्सन श्रीमती एस्थेर तिगगा जी एवं रिजिनल सचिव राजेश चौरसिया जी की गरिमामय उपस्थिति मे साहेब स्वादी रेस्टोरेंट मे संपन्न हुआ ।

शपथ समारोह मे लायंन प्रथा के अनुरूप सर्वप्रथम ध्वज वंदन का पठन ला. अनिता बाबर द्वारा किया उसके पश्चात अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का वदंन व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,
शपथ अधिकारी- PDGला. अमरजीत दत्ता द्वारा विधिवत ढंग से नवीन अध्यक्ष दिलावर रोकड़िया, सचिव सी ए मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष लोकेश चोपड़ा व अन्य पदाधिकारियों व साथ ही दो नये सदस्य जानकी गुप्ता जी व धनंजय मानकर जी को छतीसगढ़ी बोली मे शपथ दिलाकर शपथकार्य संपन्न करवाया ।


शपथ ग्रहण के पूर्व निवृतमान अध्यक्ष ज्ञान चंद लूणावत द्वारा पूर्व अध्यक्षों का उपहार देकर सम्मान किया, साथ ही अपने IPP अजय कुमार पारेख जी, पूर्व लायनेस अध्यक्ष अनिता अग्रवाल जी, लायन सचिव मनोज सोनी व कोषाध्यक्ष लोकेश चोपड़ा जी को उनके सहयोग के लिए स्मृति चिंह प्रदान किया।
गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह मे सी ए अजय कुमार पारेख, ज्ञान चंद लूणावत, दिलावर रोकड़िया, लक्ष्मण हिंदुजा, मुरली अंदानी, विजय अग्रवाल, हरख जैन, नरेश पंजवानी, भूपेश शाह, सुरेंद्र पूरी गोस्वामी, लोकेश चोपड़ा, सी ए मनोज सोनी, धनंजय मानकर,साहिर हुसैन, भारती खंडेलवाल,कामिनी कौशिक, शकुंतला साहू,अनिता बाबर, ज्योति लुनिया, ज्योति पारेख, नीलू लूणावत, नसीम रोकड़िया, अनिता अग्रवाल, जानकी गुप्ता , चंचल लुंकड व अन्य सदस्य उपस्थित थे, शपथ समारोह का संचालन कामिनी कौशिक व हरख जैन द्वारा बड़े बेहतरीन अंदाज़ मे किया गया।