रोजगार गांरटी कार्यस्थल पर कोरोना रक्षा का विधायक दे रही है संन्देश

537

रोजगार के साथ स्वास्थ्य के लिए रहे जागरूक-रँजना साहू

धमतरी- कोरोना संकट के समय ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार देने के दृष्टिकोण से केंद्र सरकार की महती योजना रोजगार गारंटी के तहत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में चल रहे कार्यों की जायजा लेने के लिए विधायक रँजना साहू निरंतर गांव-गांव में कार्य स्थलों पर पहुंच रही है। उनके पहुंचने का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से रक्षा हेतु लोगों में जन जागरूकता पैदा करना है। इसी के तहत विधायक श्रीमती साहू ग्राम मुजगहन के रोजगार गारंटी कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूर भाई बहनों को सामाजिक दूरी का पालन किए जाने संबंधी जागरूकता लाते हुए कहां की जान है तो जहान है, इसे सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र, राज्य और राष्ट्र के उत्थान में अपना सम्यक योगदान देवें, इसी में हम सब की सामाजिक भलाई है। उन्होंने मास्क

का उपयोग करने का निवेदन भी सभी से किया साथ ही इस योजना के जिम्मेदार लोगों से मजदूरों को प्राप्त होने वाली सुविधा स्वच्छ पेयजल, शीतल छांव, प्राथमिक

उपचार सहित समय-समय पर स्वास्थ्य जांच संबंधी जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने सरपंच, रोजगार सहायक से कहा कि इस योजना में काम करने वाले श्रमिकों को मजदूरी के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो, क्योंकि वर्तमान दौर में सभी लोग आर्थिक कठिनाई के दौर से गुजर रहे हैं विधायक श्रीमती साहू के साथ उपस्थित लोगों में जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पुर्व निगम सभापति राजेंद्र शर्मा, सरपंच चंद्रशेखर साहू, उपसरपंच लखन सिन्हा, कीर्तन मीनपाल, पुष्कर यादव, राजकुमार तिवारी, शेषनारायण साहू, नारायण सेन, हिरेश सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू, देवेश साहू, उमेश साहू शामिल रहे।